Airtel ने मानी TRAI की बात, लेकर आई वॉयस और SMS वाला प्रीपेड प्लान, जानें कीमत और बेनिफिट्स

0
5

जानकारी

Airtel रिचार्ज प्लान केवल कॉलिंग व SMS

एयरटेल की ओर से अपने ग्राहकों के लिए दो प्लान जिसमें पहले प्लान 84 दिन का वैलिडिटी जिसमें 499 का रिचार्ज होगा। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉल करने के साथ 900 फ्री एसएमएस का भी फायदा होगा। वहीं इसके साथ ही एयरटेल की ओर से दूसरा प्लान में 1 वर्ष यानी 365 दिन का होगा जिसमें यूजर को 1959 का रिचार्ज कराया जा सकता है।

यूजर को इस एयरटेल के प्लान में 3600 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं इसके अलावा एयरटेल के इन दोनों ही प्लान में फ्री हैलो ट्यून्स व 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 की मेंबरशिप मिलता है।

Jio का रिचार्ज प्लान केवल कॉलिंग व SMS
वही जिओ की ओर से भी दो प्लान पेश किया गया है जिसमें यूजर को 84 दिन के लिए वैलिडिटी मिलेगा उसमें 498 रुपए का प्लान में 1000 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्राप्त होगी।

जिओ के दूसरे प्लेन के बारे में बात करें तो इसमें यूजर को एक वर्ष यानी 365 दिन की वैलिडिटी जिसमें 1958 रुपए का प्लान दिया है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 फ्री एसएमएस की सुविधा यूजर को प्राप्त होगा। वहीं इसके अलावा जिओ के द्वारा पेश किए गए इन दोनों ही प्लेन में जिओ टीवी (Jio TV) और जिओ सिनेमा (Jio Cinema) का फ्री एक्सेस भी यूजर को मिलता है।

Airtel Vs Jio Recharge Plan 2025 अपडेट
बता दे कि अब दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से
TRAI आदेश के बाद केवल एसएमएस और कॉलिंग रिचार्ज प्लान पेश किया गया। जिसमें Airtel और Jio कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए प्लान पेश किया जिसमें केवल कॉलिंग के साथ एसएमएस (SMS) का फायदा होगा।