अजय चौटाला ने कसा तंज, अकाली दल को जिताने यहां से कुछ लोग गए थे!

Parmod Kumar

0
411

पंजाब चुनाव के रिजल्ट पर जेजेपी के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने बिना नाम लिए छोटे भाई अभय चौटाला पर तंज भी कसा और निशाना भी साधा, बोले की यहां से भी कुछ लोग अकाली दल को जिताने गए थे, जहां जहां पांव पड़े संतन के वहां वहां बंटाधार, पंजाब में जाकर कुछ कहते हैं, यहां कुछ कहते हैं और लोगों के बीच में जाकर कुछ कहते हैं, देखिये ये वीडियो, आप का असर हरियाणा की राजनीती पर पड़ेगा या नहीं?