फरीदाबाद में जेजेपी के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर एक जनसभा का आयोजन किया गया, इस सभा में डॉ अजय चौटाला ने अपनी पुरानी पार्टी पर निशाना साधा, कहा की 23 प्रतिशत वोट सौपे थे, अब एक प्रतिशत रह गयी, हमने पार्टी, झंडा, फंड दिया था, अब एक थी इनेलो, सीधे तोर पर छोटे भाई अभय चौटाला की घोषणा दस हजार पेंशन और इक्कीस हजार बेरोजगारी भत्ते पर भी कटाक्ष किया, न नौ मण तेल होगा न राधा नाचेगी, अजय चौटाला ने कहा की कुछ समय पहले किसान आंदोलन नाम की एक बीमारी आयी, पंजाब चुनाव को लेकर किसानों की पार्टी पर भी बोले: जो मुख्यमंत्री बनने के सपने लेते थे, उनको सिर्फ 4600 वोट आये, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार एक साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
अजय का अभय पर वार, न नौ मण तेल होगा न राधा नाचेगी, किसान आंदोलन को बताया ‘बीमारी’
Parmod Kumar