आज कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने पर अकाली दल का विरोध प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने सील किए बॉर्डर।

Parmod Kumar

0
290

किसानों विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के झरोदा कलां बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है. केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर लोकसभा में कृषि कानून पारित होने के 1 साल के पूरे होने के मौके पर अकाली दल किसानों के लिए दिल्ली में आज जोरदार प्रदर्शन करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर अकाली दल केंद्र के सामने किसानों की मांगों के लिए शक्ति प्रदर्शन करेगा. जानकारी के मुताबिक आज गुरुद्वारा रकाब गंज के बाहर बड़ी संख्या में अकाली दल के कार्यकर्ता इकट्ठे होंगे.

अकाली दल की समूची लीडरशिप, विधायकों, नेताओं और सरपंच लेवल तक के तमाम नेताओं को दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज से आज सुबह 10 बजे संसद तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने नहीं दी इजाजत

 

दिल्ली पुलिस से इजाजत ना मिलने के बावजूद भी अकाली दल संसद तक प्रोटेस्ट मार्च करेगा. एक तरफ अकाली दल कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ दिल्ली में पहुंचने पर दिल्ली पुलिस के साथ टकराव की आशंका बनी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में अकाली कार्यकर्ताओं को जुटाने की तैयारी की जा रही है.

‘ब्लैक डे’ मनाने की घोषणा

इससे पहले शिरोमण अकाली दल  प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों (Farm Law) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों से आज दिल्ली में एक विरोध मार्च में भाग लेने का आग्रह किया. शिरोमणि अकाली दल ने 17 सितंबर को कृषि आंदोलन के एक साल पूरा होने पर ‘ब्लैक डे’ ​​के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के लोगों और किसानों से अपील की है कि केंद्रीय कृषि कानूनों के लोकसभा में पारित होने के 1 साल पूरा होने के मौके पर सब मिलकर ब्लैक डे मनाएं. अकाली दल की तरफ से दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से संसद तक जो मार्च निकालने का ऐलान किया गया है, उसमें बड़ी संख्या में शामिल होकर इस रोष-प्रदर्शन को कामयाब बनाएं.