अक्षय कुमार वोट देने भी पहुंचे ऐसे जैसे आए हो किसी फिल्म के प्रीमियर पर,अक्षय कुमार एकदम डैशिंग अंदाज में दिखे !

parmodkumar

0
9

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। ऐसे में आम आदमी के साथ ही बॉलीवुड सितारे भी अपना वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। जहां हर कोई कैजुअल लुक में नजर आया, तो बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एकदम डैशिंग अंदाज में दिखे। जिन्हें देखकर लगा कि वह किसी फिल्म के प्रीमियर पर आए हैं। अक्षय का यहां अंदाज और स्टाइल फैंस को भी भा गया।

दरअसल, अक्षय जैसे ही अपनी कार से उतरकर पोलिंग बूथ की ओर बढ़े, तो उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद कर लिया। जहां वह शर्ट के साथ चेक वाली पैंट्स पहन एकदम टिपटॉप अंदाज में दिखे। ऐसे में सिर से पैर उनका ये अवतार देखकर यही लग रहा था कि वह किसी इवेंट के लिए रेडी हुए हैं। आइए उनके लुक पर नजर डालते हैं

स्वैग से एंट्री लेकर दी सबको मात

दरअसल, अक्षय ने अपनी ब्लैक शर्ट के बटन को ओपन करके अपने ट्राउजर में टक इन किया और स्लीव्स को फोल्ड किया। वहीं, उनके ग्रे ट्राउजर पर वाइट और ब्लैक लाइन से चेक पैटर्न बना है। जिसका शर्ट के साथ कॉम्बिनेशन बढ़िया लगा। यही नहीं जेब में हाथ डालकर स्वैग से एंट्री लेकर एक्टर अपने अंदाज से बाकी सबको भी मात दे गए।

ब्लैक शर्ट के साथ ग्रे पैंट्स पहने दिखे अक्षय

अक्षय भले ही 57 साल के हैं, लेकिन फिटनेस और स्टाइल के मामले में वह अभी भी सब पर भारी पड़ते हैं। अब यहां ही देख लीजिए जहां ज्यादातर सितारे वोट डालने के लिए सुबह-सुबह ट्रैक पैंट्स और सादे-सिंपल से लुक में दिखे, तो अक्षय ने शर्ट के साथ स्टाइलिश पैंट्स और शूज पहनकर आए। जिसे देखकर लगा कि वह इतनी सुबह वोट डालने के बाद कहीं जाने वाले हैं।

लग्जरी वॉच के साथ काला चश्मा लगाए भी दिखे

अब जब अक्षय के कपड़े इतने शानदार हैं, तो भला वह इसे स्टाइल करने में कैसे कोई कसर छोड़ते। इसलिए उन्होंने इसके साथ वाइट शूज पेयर किए और काला चश्मा अपने सिर पर लगाया। लेकिन, सबसे ज्यादा ध्यान एक्टर की ग्रे कलर की लग्जरी वॉच ने खींचा, जो उनके ओवरऑल लुक के साथ खूब जची।