अल फलाह यूनिवर्सिटी ने MBBS के छात्रों को अचानक दी एक हफ्ते की छुट्टी, अभिभावकों को भेजे गए ये मैसेज

parmodkumar

0
5

दिल्ली ब्लास्ट के मामले में गिरफ्तार फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टर गिरफ्तार किए गए। इन गिरफ्तारियों के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को अचानक एक सप्ताह की छुट्टी दिए जाने से अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अभिभावकों को इस संबंध में आधिकारिक मैसेज भी भेजा गया है। छुट्टी के पीछे मेडिसिन और सर्जरी ब्रांच में फैकल्टी की कमी को कारण बताया जा रहा है, जबकि अन्य बैचों की कक्षाएं सामान्य रूप से जारी हैं। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन फैकल्टी की कमी की बात को पूरी तरह नकार रहा है, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच स्थिति को लेकर और अधिक सवाल खड़े हो रहे हैं।

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी लेटर
नोटिस
प्रिय स्टूडेंट्स,
हम अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में सभी बैच के लिए अचानक विंटर ब्रेक और स्टाफ की कमी के बारे में हाल की अफवाहों पर बात करने के लिए लिख रहे हैं।
1. बैच 2025 को पेरेंट्स की खास रिक्वेस्ट पर 8 दिसंबर 2025 से 13 दिसंबर 2025 तक विंटर ब्रेक दिया गया है।
2. बैच 2024 को एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 29 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक विंटर ब्रेक के लिए शेड्यूल किया गया है।
3. बैच 2022, 2023, और 2021 में कोई विंटर ब्रेक नहीं है, ताकि गाइडलाइंस के अनुसार ज़रूरी टीचिंग घंटे पूरे किए जा सकें।
4. जहां तक बैच 2020 की बात है, इंटर्न्स को विंटर ब्रेक नहीं मिलेगा।
5. साथ ही, फैकल्टी की कोई कमी नहीं है, और क्लास तय समय पर ली जा रही हैं।
हम आपकी समझ और सहयोग की तारीफ करते हैं।
सादर,
अल-फ़लाह स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च सेंटर