किसानों के लिए अलर्ट! मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जल्द ही करवा ले वरना भारी नुकसान भरना पढ़ सकता है।

Parmod Kumar

0
1009

अगर आपको धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंग और कपास को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचना है तो अगले दो सप्ताह में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर हर हाल में रजिस्ट्रेशन करवा लें. इसके बिना आप सरकारी रेट पर अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे. 31 को इसकी अंतिम तारीख है. दरअसल, इस पोर्टल पर किसानों का रजिस्ट्रेशन इसलिए अनिवार्य किया गया है ताकि पता चले कि किसने कितनी जमीन पर किस फसल की बुवाई की है. उसके रकबा के हिसाब से उस किसान से खरीद का कोटा तय हो जाएगा.

रजिस्ट्रेशन न होने पर कोई भी व्यक्ति किसान बनकर फसल बेच सकता है. वो असली किसानों से सस्ते में फसल खरीदेगा और सरकार को एमएसपी (MSP) पर बेचकर मुनाफा कमा लेगा. सरकार ने इस धोखाधड़ी से बचने के लिए यह पोर्टल बनाया. आप अपनी फसलों का जो ब्यौरा भरेंगे उसका भौतिक सत्यापन भी होगा. सरकार के पास सभी किसानों का ब्यौरा आ जाने के बाद उन्हें मंडी बुलाना भी आसान हो जाता है. किसानों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बता दिया जाता है कि उन्हें मंडी में किस दिन और किस वक्त आना है.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के फायदे

-अगर किसी प्राकृतिक आपदा में फसल को नुकसान होगा तो आसानी से मुआवजा मिलेगा.
-क्योंकि सरकार के पास उस किसान का पूरा ब्यौरा पहले से दर्ज होगा.
-कृषि से जुड़े उपकरणों पर सब्सिडी भी आसानी से मिल जाएगी.
-कृषि से संबंधित जानकारियां समय पर मिलेंगी.
-बीज सब्सिडी और कृषि लोन लेने में भी आसानी रहेगी.
-फसल की बिजाई-कटाई का समय व मंडी संबंधित जानकारी मिलेगी.

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

-हरियाणा का स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र.
-आवेदक का आधार कार्ड.
-मोबाइल नंबर जरूरी है.
-निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र.
-जमीन से जुड़े कागजात.
-बैंक अकाउंट की जानकारी और मोबाइल नंबर.

कैसे करें आवेदन

-मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के किसान अनुभाग में क्लिक करें.
-इसके बाद किसान पंजीकरण कॉलम में जाएं.
-यहां पर मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर लॉगइन करें.
-यहां जो-जो ब्यौरा मांगा जाएगा उसे भरकर सेव कर दें.
-कोई दुविधा है तो इसके टोल फ्री नंबर (1800 180 2060) पर संपर्क करें.