2 दिन भारी बारिश होने का अलर्ट: जुलाई के बाद बरसेंगे मॉनसून के मेघ

Parmod Kumar

0
156

भीषण गर्मी और उमस का सामना कर रहे हरियाणा के रेवाड़ी जिले व आसपास के इलाके के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। तय समय पर बुधवार को मॉनसून के पहुंचने की पूरी संभावना है। मंगलवार देर रात भी रेवाड़ी में आधा घंटे झमाझम बारिश हुई। इसके बाद बुधवार सुबह मौसम काफी सुहावना नजर आया। हालांकि हल्की धूप खिल गई है, लेकिन मौसम में ठंडक का अहसास होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अब मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभागाध्यक्ष ने बताया कि पश्चिमी खुश्क हवाएं चलने से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली हवाएं अब प्रदेश में प्रवेश करेंगी, जिससे बारिश हो जाएगी। 1 से 3 जुलाई के बीच पूरे प्रदेश में मॉनसून की अच्छी बारिश होगी। पिछले साल के मुकाबले इस बार 13 दिन पहले ही मॉनसून समय पर पहुंच जाएगा। रेवाड़ी व उसके साथ लगते झज्जर, पलवल, मेवात आदि जिलों में आज और कल तेज बारिश की पूरी संभावना हैं। बता दें कि पिछले साल 13 जुलाई को रेवाड़ी में मॉनसून का आगमन हुआ था, लेकिन इस बार 1 जुलाई से मॉनसून जा जाएगा। मंगलवार शाम ही मौसम चेंज हो गया था। पहले धूल भरी आंधी चली और फिर रात साढ़े 12 बजे बारिश शुरू हो गई। आधा घंटे तेज बारिश हुई। हालांकि इलाकों में बिजली भी गुल रही, लेकिन मंगलवार को पड़ी जबरदस्त गर्मी से राहत मिली। मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.2 और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बारिश से तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हुई।