देश की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए दूसरे राज्यों से पंजाब की तरफ आने वाले रास्तों पर नाकों को बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं, रास्तों पर संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग को भी बढ़ाया गया है। खुफिया एजेंसियों ने टारगेट किलिंग की आशंका जाहिर की है।
खुफिया एजेंसियों से पंजाब पुलिस को मिले अलर्ट के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने पंजाब में दहशत फैलाने के लिए नई रणनीति तैयार की है। सिख आतंकी संगठनों के सहयोग से टारगेट किलिंग की कोशिश की जा सकती है। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और राजस्थान से आने वाले रास्तों पर सतर्कता बढ़ा दी है।
बीते दिनों हरियाणा को किया था अलर्ट बीते दिनों ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हरियाणा पुलिस को भी अलर्ट भेजा था। जिसमें जम्मू-कश्मीर के आतंकी संगठनों के साथ मिल कर सिख रेडिकल ग्रुप हरियाणा के युवाओं को बहला-फुसला रहे हैं। उनका मकसद सिर्फ पंजाब में दहशत फैलाना है।
विदेश का लालच दिया जा रहा युवाओं को केंद्र खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आतंकी संगठन पंजाब व हरियाणा के युवाओं को लालच देकर अपने साथ मिला रहे हैं। उन्हें विदेश में सेटल करने और लग्जरी जीवन के लिए पैसे देने का लालच दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर और पंजाब बॉर्डर के रास्ते ISI लगातार हथियारों की खेप भी भेज रहा है।
जम्मू-कश्मीर में बढ़ी टारगेट किलिंग बीते दिनों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर में भी टारगेट किलिंग की बढ़ोतरी हुई। इसमें हिंदुओं की मदद करने वाले या ऊंचे पदों पर बैठे हिंदुओं को टारगेट किया गया। ISI अब इसी थ्योरी को पंजाब में लागू करने की सोच रहा है। पंजाब में भी आतंकी संगठनों के साथ मिलकर टारगेट किलिंग के लिए युवाओं को उकसाया जा रहा है।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok