चंडीगढ़ में स्कूल, कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को साथ अगले आदेश तक बंद कर दिए गए

Parmod Kumar

0
549

देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण चंडीगढ़ के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों को शैक्षणिक और शिक्षण गतिविधियों को ऑनलाइन मोड में संचालित करने का आदेश दिया गया है.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज ऑफलाइन मोड में काम करना जारी रख सकते हैं.  वहीं हरियाणा सरकार ने भी राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 12 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है.

इन राज्यों में बंद हो चुके हैं स्कूल
यूपी में 10वीं तक से सभी स्कूलों को 16 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है.वहीं झारखंड में स्कूल सहित सभी शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं गोवा में स्कूलों को 26 जनवरी 2022 तक के लिए बंद किया गया है. पहली से 9वीं तक के सभी स्कूलों को 31 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया है.  कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुले रहेंगे.

तमिलनाडु सरकार ने भी कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों को 10 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है. ओडिशा सरकार ने रविवार को कहा कि वह 3 जनवरी से पहली से 5वीं तक से स्कूलों को खोलने के फैसले को वापस ले रही है.वहीं राज्य के जयपुर में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में ही इन कक्षाओं के स्कूलों को बंद किया गया है. वहीं कई और राज्यों में भी स्कूलों को बंद किया गया है.