हरियाणा के अंबाला में सर्व कर्मचारी संघ ने आज राष्ट्रीय मांग दिवस मनाया। कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। लंबित पड़ी मांगों के समर्थन में डीसी विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध करते हुए कहा कि सरकार निजीकरण करके युवाओं को बेरोजगारी की दलदल में धकेल रही है। संघ के जिला सचिव महाबीर पाई ने कहा कि एसकेएस का कर्मचारियों के हितों में संघर्ष जारी रहेगा। जब तक कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होती वे पीछे नहीं हटेंगे। कहा कि आज राष्ट्रीय मांग दिवस मनाया गया है। सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेशभर में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। हरियाणा कौशल रोजगार निगम रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, समान काम-समान वेतन, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, निजीकरण बंद करने, लिपिक वर्ग का वेतन 35,400, कैशलेश चिकित्सा, ठेकेदारी प्रथा खत्म करने सहित अन्य मांगें शामिल रही।
सर्व कर्मचारी संघ ने मनाया मांग दिवस: डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
Parmod Kumar