लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में हर राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। इसी के चलते लगातार कार्यकर्ताओं की मीटिंग के अलावा जनता से भी संपर्क साधा जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में राजनेताओं का एक-दूसरे पर आरोपों का सिलसिला भी तेज हो चला है। इसी बीच हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशाल सेठ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की ओर से बीजेपी पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्हें आइना दिखाते हुए कांग्रेस के कईं और नेताओं के भारतीय जनता पार्टी से संपर्क में होने का भी दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के जो भी नेता बीजेपी के संपर्क में हैं, उन्हे जल्द ही बीजेपी में शामिल करवाया जाएगा और सभी को उनके कद के अनुसार पार्टी में मान-सम्मान दिया जाएगा।
विशाल सेठ ने बताया कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लव देव ने रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की थी। उस दौरान उन्होंने पार्टी हाई कमान की ओर से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया था। सेठ नने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जो भी कमियां रह गई थी, उन्हें जल्द पूरा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। बीजेपी ने नहीं, हुड्डा ने किया भ्रष्टाचार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से हरियाणा की बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताते बीजेपी के प्रदेश संयोजक विशाल सेठ ने उन्हें हवा में की गई बात करार दिया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार उनकी सरकार ने नहीं, बल्कि खुद भूपेंद्र हुड्डा ने किया है। हुड्डा पर चल रहे तीन केस तो उनकी जानकारी में है, इसके अलावा और कितने केस चल रहे होंगे कुछ कह नहीं सकते। सेठ ने हुड्डा पर चल रहे केसों की जानकारी देते हुए कहा कि पंचकूला में इंडस्ट्रियल प्लाट के आवंटन का केस था। हेराल्ड केस चल रहा है। इसके साथ ही मानेसर में जमीन घोटाले का केस चल रहा है। सेठ ने हुड्डा को पहले खुद को और अपने घर को आइने में देखने की नसीहत देते हुए कहा कि वह इस प्रकार की उल्टी-सीधी बात करने की बजाए हमारी तरह से बताए की कहां पर भ्रष्टाचार हुआ है। वह केवल तथ्यहीन और निराधार बातें कर रहे हैं। हुड्डा ऐसा करके केवल जनता को झूठा आश्वासन देने की कोशिश कर रहे हैं।