नमक के इन उपायों से दूर होंगी सारी दिक्कतें

Parmod Kumar

0
240

नमक का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने में किया जाता है। वहीं किचन में पाए जाने वाला साल्ट किस्मत चमकाने में भी कारगर है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह घर में सुख-समृद्धि को बढ़ाता है। मान्यता है कि नमक को हमेशा कांच के जार में रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है। आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार नमक के उपाय। वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह स्नान करते समय पानी में एक चुटकी नमक डालकर स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से तनाव दूर होता है। वह सकारात्मकता का संचार होता है। नमक घर में मौजूद नकारात्मकता को दूर करता है। इसके लिए बाथरूम में एक कांच की कटोरी में नमक डालकर रखें। ऐसा करने से सकारात्मकता का संचार होगा। घर में नियमित रूप से एक चुटकी काला नमक डालकर पोछा लगाना चाहिए। इससे परिवार में चल रहे मनमुटाव दूर होते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।