सीआईए पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में अमन उर्फ खलनायक गिरफ्तार, निशानदेही पर 315 बोर का एक अवैध पिस्तौल, सात जिन्दा कारतूस तथा पांच मैगजीन भी बरामद की ।
मोस्ट वांटेड अमन खलनायक के खिलाफ दर्ज है,मादक पदार्थ अधिनियम और अपराधिक वारदातों के करीब डेढ दर्जन मामले।
बीती 8 फरवरी को पुलिस टीम ने करवाया था,अस्पताल मे दाखिल, आरोपी के कब्जे से मिले थे,दो अवैध पिस्तौल तथा पांच जिंदा कारतूस।
सिरसा— बीती 8 फरवरी को सीआईए सिरसा की पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने तथा नोहरिया बाजार निवासी मोनू गुर्जर की हत्या प्रयास के मामले में मोस्ट वांटेड अमन उर्फ खलनायक पुत्र गुरजीत सिंह निवासी नोहरिया बाजार हाल परमार्थ कॉलोनी, सिरसा को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस नें अमन उर्फ खलनायक की निशानदेही पर 315 बोर का एक अवैध पिस्तौल, सात जिन्दा कारतूस तथा पांच मैगजीन भी बरामद की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस ने एक बड़ी साजिश को भी नाकाम कर दिया है । उन्होंने बताया कि अमन उर्फ खलनायक को दो अवैध पिस्तौल तथा पांच जिंदा कारतूस के साथ घायल अवस्था मे काबू कर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल, सिरसा मे दाखिल करवाया गया था और अब उसे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई है कि अमन खलनायक अस्पताल मे दाखिल मोनू गुर्जर पर दोबारा जानलेवा हमला करने की फिराक मे था । पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि बीती 25 जनवरी को अमन खलनायक व उसके अन्य साथियों ने मोनू गुर्जर को नोहरिया बाजार एरिया में गोली मारकर घायल कर दिया था और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे । पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि इस संबंध मे थाना शहर सिरसा में जानलेवा हमला करने तथा शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जिला की सीआईए सिरसा, सीआईए डबवाली तथा शहर थाना सिरसा की पुलिस टीमों का गठन कर अमन खलनायक तथा दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने अमन उर्फ खलनायक उसके भाई करण दीप तथा उसके दो अन्य साथियों को काबू करने में अहम भूमिका निभाने वाली सीआईए पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर प्रदीप और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है । उन्होंने बताया कि बीती 8 फरवरी को सीआईए सिरसा पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सुराग मिला कि अमन खलनायक शहर सिरसा के हुड्डा सेक्टर-19 के एक फ्लैट में छुपा हुआ है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि इस सूचना को पाकर सीआईए पुलिस टीम ने उसे काबू करने के लिए उक्त स्थान पर दबिश दी । उन्होंने बताया कि जैसे ही अमन खलनायक को इसकी भनक लगी तो वह दीवार फांद कर बाहर आ गया और जब उसने चारों ओर अपने आप को पुलिस पार्टी से घिरा देखा तो पुलिस पार्टी पर फायर कर दी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पार्टी ने जब बचाव में फायर किया तो उसके पैर में एक गोली लग गई और उसे घायल अवस्था में सामान्य अस्पताल सिरसा में दाखिल करवाया गया था । उन्होंने बताया कि अमन खलनायक अपराधिक प्रवृत्ति का है, और उसके खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन मामले मादक पदार्थ अधिनियम ,जानलेवा हमला करने तथा मारपीट इत्यादि के दर्ज है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि अमन खलनायक कई अपराधिक वारदातों तथा मादक पदार्थ अधिनियम के मामलो में पुलिस को वांछित है । उन्होंने बताया कि नोहरिया बाजार मे हुई घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और शीघ्र ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त मे होगें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी इस वारदात में संलिप्त पाया जाएगा, पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस अमन उर्फ खलनायक के भाई करणदीप को नशा तस्करी के मामले में जबकि अमन खलनायक के दोस्त जगसीर सिंह उर्फ जग्गा निवासी गौशाला मोहल्ला, सिरसा को 32 बोर के अवैध पिस्तौल तथा चार जिंदा कारतूस के साथ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है । पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अमन उर्फ खलनायक को अदालत में पेश किया जाएगा और जिन मुकदमों में उसकी गिरफ्तारी बकाया है, उन सभी मुकदमों में उसे नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok