सिरसा की सड़कों पर सड़कनामा की टीम उतरी, ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट, बीजेपी के नेता अमन चोपड़ा के साथ, चोपड़ा ने ठोका दावा, पहले मोटी सड़कें हमने बनवाई, कोठियों और महलों पर ठेकेदार कमीशन देने के लिए जाते थे, हमने ठेकेदार नहीं पाले, मनोहर लाल वन में सिरसा में हुआ करोड़ों का काम, जगदीश चोपड़ा की कलम से हुए काम, उन्होने पैरवी की, सिरसा के लिए लेकर आये थे विजन, नेताओं से पूछों उन्होने क्या किया है? इस वीडियो के तीन पार्ट दिखाए जायेंगे, अभी दूसरा पार्टी बहुत जल्द रिलीज होगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
सिरसा की सड़कों पर Aman Chopra ने ठोका दावा| पहले कोठियों-महलों पर ठेकेदार घूमते थे| Sirsa| BJP|
parmod kumar













































