जेजेपी की हिसार लोकसभा में आयोजित नवसंकल्प रैली में पहुंचे जुलाना से जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा ने उन बागी विधायकों को करारा जवाब दिया है, जो जेजेपी की रैली में नहीं पहुंचे, जो पार्टी से बगावत कर गए, उनको लेकर कहा कि जनता खुद उनका इलाज कर देगी, बता दें कि जेजेपी के दस विधायकों में पांच-पांच दो फाड़ जो गए हैं, एक तरफ पार्टी में दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला, अनूप धानक, अमरजीत ढांडा और रामकरण काला हैं तो जेजेपी से बगावत करने वालों में देवेंदर बबली, रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग, रामनिवास सुरजाखेड़ा और ईश्वर सिंह शामिल है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
JJP के बागी MLA को अमरजीत ढांडा ने सुनाई खरी बात| जनता अपने आप इलाज करेगी| Hisar Loksabha 2024|
Parmod Kumar