Ambala: लिव-इन में रह रही महिला की हत्या, चेहरे व छाती पर मिले चाकू के निशान, पुलिस ने हिरासत में लिया प्रेमी

parmodkumar

0
18

अंबाला कैंट के बोह गांव के पास शिव शक्ति कॉलोनी में सोमवार को प्रेमी संग लिव इन में रह रही महिला की चाकू से गोदकर हत्या हो गई। मृतका की पहचान सिरसा से रानियां निवासी प्रिया उम्र 34 साल के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कैंट के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

महिला दो बच्चों की मां थी। पति को छोड़ने के बाद आठ माह से बोह गांव निवासी प्रेमी के साथ ही किराये के मकान में रह रही थी। महिला के चेहरे व छाती पर कई जगह चाकू के निशान मिले हैं। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। हालांकि प्रेमी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रेमी ने लूट के इरादे से प्रिया की हत्या की है। मामला उलझा होने के कारण पुलिस गहनता से जांच कर रही है। महेश नगर थाना प्रभारी जतिंद्र ने बताया कि सिरसा के रानियां निवासी महिला अपने प्रेमी के साथ लिव इन में शिव शक्ति कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।