प्रदेश के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का एक्स पर बना सोशल मीडिया अकाउंट बुधवार रात्रि को चर्चा का विषय बन गया। विज के एक्स अकाउंट पर अब उनके नाम अनिल विज के बाद अंबाला कैंट हरियाणा लिखा आ रहा है। जबकि इससे पहले उनके नाम के आगे मिनिस्टर हरियाणा इंडिया लिखा हुआ था।
Ambala: सामाजिक और सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज, कैबिनेट मंत्री अनिल विज के एक्स अकाउंट से हटा ‘मिनिस्टर
parmodkumar














































