बब्याल रोड स्थित अग्रवाल कॉम्पलेक्स में सोमवार सुबह एक दो मंजिल किराना दुकान में आग लग गई है। धुएं का गुबार फैलने से पड़ोसियों को आग का पता लगा। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची।
करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया गया। देखते ही देखते स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। दुकान मालिक पवन सहगल ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान को बंद कर गया था। सोमवार सुबह फोन पर पता लगा कि दुकान पर आग लग गई।
मौके पर आकर देखा तो आग की लपटों के बीच पूरी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में रखा लाखों रुपये का किराना सामान जलकर खाक हो गया।