रंजिश के चलते कैंट के टुंडला गांव में भूप्पी राणा गैंग से जुड़े अमन सोनकर के बदमाशों द्वारा वीरवार रात 10 बजकर 30 मिनट पर घर पर हमला कर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक रणधीर ने आरोप है कि 4 बाइक व 3 एक्टिवा सवार दर्जनभर बदमाशों ने घर पर आकर झगड़े के बाद पिस्टल से उस पर फायर कर दिया। गनीमत यह रही कि वह बाल-बाल बच गया।
आखिर में जान बचाने के लिए युवक व उनके साथियों ने हमलावरों को कांच की बोतलें मारकर भगाया। सूचना पाकर पंजोखरा थाना पुलिस सहित सीआईए 1 व 2 की टीमों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि पंजोखरा थाना पुलिस ने रणधीर की तहरीर पर सत्यम, शिवम, मोनू, आकाश, राजू व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर, इस वारदात के बाद टुंडला गांव के पूर्व सरपंच बिल्लू ने भी रोष जताया है। बोले कि बदमाश गांव तक आ रहे हैं। इस संबंध में वह परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह से मुलाकात करेंगे।
बैग से सामान निकालने की बात बोलकर घर पहुंचे थे बदमाश
पंजोखरा थाना पुलिस को दिए बयान में टुंडला गांव निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि वह खेती बाड़ी करता है। 1 जनवरी की रात 10 बजकर 30 मिनट पर वह अपने घर पर था। तभी अमन सोनकर ने फोन पर कहा कि टुंडला के काडी नाम के एक युवक ने उनके लड़के का बैग उठा लिया है। लवन व काडी से पूछा तो उन्होंने बताया कि बैग उनके घर के बाहर रखा था। लड़के को बैग दे दिया गया था, उसमें से कुछ नहीं निकाला गया।
बाद में ओम सोनकर ने कहा कि बैग तो मिल गया है लेकिन उसमें से सामान निकाल लिया है। जब अमन को बोला कि वह लड़के को भेज दे ताकि वह आमने सामने बात करवा सके। अमन के भेजने पर सत्यम के साथ शिवम, मोनू, कास, राजू और तीन-चार अन्य लड़के आ गए। सभी चार बाइक व तीन एक्टिवा पर थे। आरोपियों ने बातचीत के बहाने आते ही झगड़ा शुरू कर दिया।
देखते ही देखते सत्यम ने हाथ में पकड़ी पिस्टल से गोली चला दी। गनीमत यह रही कि वह साइड में होकर बाल-बाल बच गया। तभी हमलावर मौके से भाग गए। मौके पर भाग रहे बदमाशों में से एक्टिवा सवार दो को रोकने का प्रयास किया तो वह एक्टिवा व बैग छोड़कर भागने में कामयाब हो गए।
अधिकारी के अनुसार
आपसी झगड़े के बाद आरोपी सत्यम ने गोली चलाई है। इस मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। -जय सिंह, थाना प्रभारी पंजोखरा अंबाला।














































