हरियाणा पुलिस ने किसानों के घर पर पूछताछ के लिए नोटिस चस्पा किया है। पुलिस द्वारा घरों पर लगाई गई नोटिस में लिखा गया है कि अंबाला सदर थाने में दर्ज अभियोग मामले में पूछताछ के लिए पहले भी बुलाया गया था। लेकिन पूछताछ के लिए उपल्बध नहीं हुए। इसलिए 29 मार्च को पूछताछ में शामिल होने के लिए किसानों को पुलिस दोबारा नोटिस दिया है।
वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए किसानों को बुलाए जाने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि पुलिस द्वारा यह नोटिस किसान आंदोलन में शामिल होने वाले किसानों के घर पर चस्पा की गई है। 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली कूच किया था। इस दौरान हरियाणा पुलिस ने हरियाणा के किसानों से आंदोलन में न शामिल होने की अपील की थी। इसके अलावा दिल्ली कूच के दौरान शंभू बॉर्डर पर किसानों एवं सुरक्षा कर्मियों के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी। इसमें कई किसान और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इसी संबंध में कई किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब पुलिस इसी मामले में पूछताछ के लिए किसानों को थाने बुला रही है।