शेयर बाजार में रकम दोगुना करने का झांसा, अंबिकापुर के युवक से 77 लाख की ठगी !

parmod kumar

0
192

यर बाजार में रकम दोगुना कर देने का झांसा देकर अंबिकापुर के एक युवक से 77 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। रकम दोगुना तो नहीं हुआ बल्कि मूलधन भी निवेशक को नहीं मिल सका। तब अंबिकापुर के युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीकृत कर लिया है।

अंबिकापुर के मायापुर निवासी सौरभ गुप्ता ने मध्यप्रदेश के अमलाई निवासी रोनित सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत की है। सौरभ गुप्ता के अनुसार, उनकी पत्नी का मायका अमलाई में है, इसलिए रोनित सिंह से उसकी जान पहचान थी। आरोपी जुलाई 2023 में अंबिकापुर आया था।