Sirsa में विरोध के बीच Kanda समर्थित पार्षद Reena Sethi बनी नगर परिषद् चेयरपर्सन!

Parmod Kumar

0
643
हरियाणा के सिरसा में आज विरोध प्रदर्शन के बीच नगर परिषद् के चेयरपर्सन का चुनाव हुआ, इस चुनाव में गोपाल कांडा समर्थित पार्षद रीना सेठी को चेयरपर्सन चुना गया है, भाजपा की उम्मीदवार प्रत्याशी सुमन बामनिया थी, जिनको कुल 15 वोट मिले, रीना सेठी को 17 वोट मिले, उन्होंने 2 वोट से जीत दर्ज की है, बता दें कि सिरसा में नगर परिषद् का चुनाव ढाई साल बाद हुआ है, उससे पहले भाजपा समर्थित पार्षद शीला सहगल को भाजपा के ही पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लेकर हटा दिया था, उसके बाद से ये पद खाली था, अब इसका कार्यकाल करीब छह महीने का शेष है, आज किसानों ने नगर परिषद् के बाहर खूब विरोध प्रदर्शन किया, किसान गोपाल कांडा का विरोध कर रहे थे, कांडा ने किसानों पर विधानसभा में अभद्र टिप्पणी की थी, कांडा आज वोट डालने के लिए पहुंचे थे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह