अमित शाह का हिसार दौरा: ओम प्रकाश जिंदल की पुण्यतिथि पर पहुंचे गृह मंत्री
महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 31 मार्च को हिसार पहुंचे। उन्होंने पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जिंदल की पुण्यतिथि के अवसर पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके अलावा, उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 30 बेड के आईसीयू यूनिट का उद्घाटन और पीजी हॉस्टल का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने महाराजा अग्रसेन को वीर योद्धा बताते हुए उनकी सराहना की।
सीएम सैनी को बताया कठोर शासक अपने संबोधन में अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ की। उन्होंने कहा, “सैनी जब आपको दिखेंगे तो शांत, सौम्य और मुस्कुराते हुए नजर आएंगे, लेकिन अंदर से वे कठोर शासक हैं। प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड़ है।” शाह ने बताया कि चुनाव के दौरान एक मीटिंग में 22 फैसले लिए गए थे और सैनी ने कहा था, “कोई बात नहीं जी, हो जाएगा जी।” शाह ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार ने बिना खर्ची और पर्ची के 80 हजार युवाओं को नौकरी दी है।
ओपी जिंदल का योगदान अमित शाह ने कहा कि ओपी जिंदल प्रदेश के एक बड़े राजनेता और देश के अग्रणी उद्योगपतियों में शामिल थे। उन्होंने हमेशा कारोबार से पहले समाज की चिंता की। इसी सोच का परिणाम है कि आज इतने बड़े अस्पताल में हर साल करीब पांच लाख लोग ओपीडी की सेवा ले रहे हैं।
एमएसपी पर सबसे ज्यादा फसल खरीदने वाला राज्य हरियाणा अमित शाह ने बताया कि हरियाणा वह पहला राज्य है जिसने एमएसपी पर सबसे ज्यादा 14 फसलें खरीदीं। इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सुधार करते हुए कहा कि यह आंकड़ा 24 फसलों तक पहुंच चुका है। शाह ने कहा, “लाल डोरे के भीतर मालिकाना हक देने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा है। यहां पंचायतों में महिलाओं की सबसे ज्यादा भागीदारी है और कोई भी सरपंच अनपढ़ नहीं है।”
हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। हाल ही में पेश किए गए बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 10 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस बजट से प्रदेश के कई जिलों में माताओं के लिए विशेष स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे।
कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता रहे मौजूद इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, सांसद नवीन जिंदल, हिसार की विधायक सावित्री जिंदल और हांसी के विधायक विनोद भयाना समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।