डबवाली के कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने आज बड़ा खुलासा कर दिया है, कहा है कि वो पिछले कई सालों से कालुआना खरीफ चैनल को बनवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, कई बार विधानसभा में ये मुद्दा उठा है, लेकिन अब सरकार ने नेता जी के कहने पर इसका प्रोजेक्ट बदल दियाल, कई गांव का रकबा छोड़कर इस चैनल को मंजूर किया है, बाकी गांवों और किसानों को इग्नोर किया गया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|