हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी के बारे में अमिताभ ने कही ये बात, शादी के 10 साल में मौत, दर्द में कटे थे 4 साल !

parmodkumar

0
16

अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में खुलासा किया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी श्यामा बच्चन का निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने तेजी बच्चन से शादी की, जिनसे उनकी मुलाकात बरेली में एक डिनर के दौरान हुई थी।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, जाने-माने कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। जिन्होंने साहित्य के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है। उनकी कविताएं आज भी बिग बी जगह-जगह सुनाते रहते हैं। उन्होंने अपना काफी जीवन अपने माता-पिता के साथ बिताया है। इसलिए उनके पास उनसे जुड़े तमाम किस्से और कहानियां आज भी मौजूद हैं। इसी में एक बात का खुलासा उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ में किया है।

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने मां तेजी बच्चन से पहले एक और शादी की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम श्यामा बच्चन था। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उनका निधन हो गया था। बताया जाता है कि श्यामा बच्च को टीबी था। और जब वह गुजरीं तो हरिवंश राय बच्चन गहरे सदमे में चले गए थे। उन्हें बहुत धक्का लगा था।

हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी कौन थीं?

अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में बताया, ‘मेरे बाबूजी की पहली पत्नी का निधन हो गया था। उसके बाद वो गंभीर स्थिति में चले गए। बहुत डिप्रेस्ड स्टेट में और जितनी भी कविता उन्होंने लिखी, उस जमाने में डार्क थीं। बहुत दुख के साथ भरी हुई थी।’

हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी का निधन कैसे हुआ था?

बता दें कि हरिवंश राय की शादी श्यामा से 1926 में हुई। टीबी की लंबी बीमारी के बाद 1936 में उनका निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने 1941 में तेजी सूरी से शादी की थी। अमिताभ बच्चन ने मां तेजी से पिता की मुलाकात के बारे में बताया, ‘बरेली में उनके एक दोस्त थे और उन्हें उनसे मिलने के लिए इन्वाइट किया गया था। मेरे पिता उनसे मिलने गए। रात के खाने के दौरान, उनसे एक कविता सुनाने का अनुरोध किया गया। लेकिन इससे पहले कि मेरे पिता शुरू कर पाते, उनके दोस्त ने अपनी पत्नी से तेजी को बुलाने के लिए कहा। यहीं उनकी मुलाकात उससे हुई थी।’

हरिवंश राय बच्चन और तेजी सूरी की मुलाकात

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि कैसे उनके पिता ने तेजी को सुंदर बताया था और पहली बार मिलने पर उनके कपड़ों को भी याद किया था। जब उन्होंने अपनी कविता, ‘क्या करू संवेदना लेकर तुम्हारी’ पढ़ी तो तेजी बच्चन, चुपचाप सुनती रही और उनके शब्दों से उनकी आंखों में आंसू आ गए। बिग बी ने खुलासा किया कि यही वह पल था जब उन्हें पता चला कि वह उनकी जीवन साथी होंगी।