अमृतपाल कौर मर्डर केस| बड़ागुड़ा थाना का घेराव| सास गिरफ्तार| Sirsa| Baragura| Police| Crime| SP|

lalita soni

0
218

सिरसा जिले के गांव सुखचैन में 4 अगस्त को हुए महिला अमृतपाल कौर के मर्डर केस में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज फिर ग्रामीणों ने बड़ागुड़ा थाना का घेराव किया, देर शाम को पुलिस ने उसकी सास सुखविंदर कौर को पकड़ लिया है, इससे पहले जिस दिन का वाकया है, उससे अगले दिन सिरसा के सिविल हॉस्पिटल में प्रदर्शन करने के बाद उसके पति बलकौर सिंह को पकड़ा था, जिस दिन अमृतपाल कौर का भोग डाला था, उस दिन ग्रामीणों ने बड़ागुड़ा थाना के आगे प्रदर्शन किया था, उस दिन उसके ससुर बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, अभी भी इस मामले में दो आरोपी अभी फरार है, मृतका के परिजनों का कहना है कि पुलिस अपने आप कोई कार्रवाई नहीं करती, जितने आरोपी पकडे हैं, सबके लिए प्रदर्शन ही करना पड़ा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|