Amritsar: दुबई से आए यात्री से 67 लाख का सोना बरामद, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

Parmod Kumar

0
230
एयरपोर्ट पर व्यक्तिगत तलाशी के दौरान यात्री के कब्जे से लिक्विड फार्म में 1698.2 ग्राम सोना बरामद किया गया था। जिसमें से जांच के दौरान 1068 ग्राम शुद्ध सोना बरामद हुआ। यात्री को किसी ने दुबई में दस हजार रुपये देकर सोना भारत पहुंचाने के लिए कहा था। 
Passenger caught with 1068 gram gold at Shri Guru Ramdas Ji International Airport in Amritsar
बरामद किया गया सोना

अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात विंग एयर इंटेलिजेंस की टीम ने गुरुवार को दुबई से आए एक यात्री से 1068 ग्राम सोना पकड़ा है। कस्टम अधिकारियों ने यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान 67 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने को जब्त किया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि उसे किसी ने दस हजार रुपये के बदले यह सोना भारत पहुंचाने को कहा था।

प्रवक्ता मुताबिक यह यात्री गुरुवार को दुबई से यहां पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स192 से भारत पहुंचा था। अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद एयर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने यात्री की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लिक्विड फार्म में 1698.2 ग्राम सोना पकड़ा। जांच के दौरान उसमें से 24 कैरेट का 1068 ग्राम सोना मिला।

गैर कानूनी रूप से स्मगल कर दुबई से लाया गए 24 कैरेट के सोने की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 67 लाख 60 हजार और 440 रुपये आंकी गई है। कस्टम अधिकारियों की तरफ से यात्री से की गई पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उसे किसी ने दुबई में यह सोना भारत में किसी को देने को कहा था, जिसकी एवज में उसे उस व्यक्ति ने दुबई में दस हजार रुपये दिए थे। कस्टम अधिकारियों ने सोने को जब्त करने के साथ ही इस यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत केस दर्ज कर लिया है।