आनंद महिंद्रा ने निभाया अपना वादा, नीरज चोपड़ा को गिफ्ट की स्पेशल कस्टमाइज XUV-700

Parmod Kumar

0
800

आनंद महिंद्रा ने अपना वादा निभाते हुए टोक्‍यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को स्पेशल कस्टमाइज XUV-700 गिफ्ट की है. टोक्यो ओलंपिक में तिरंगा का मान बढ़ाने नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कार के साथ फोटो शेयर कर आनंद महिंद्रा का धन्यवाद किया है. उन्होंने जल्द ही कार चलाने की बात कही है. बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के आनंद महिंद्रा ने भी नीरज चोपड़ा को नई नवेली XUV-700 गिफ्ट करने का वादा किया था. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपना वादा निभाते हुए शनिवार को XUV-700 नीरज चोपड़ा के खंड़रा गांव स्थित घर पहुंचा दी है.

नीरज चोपड़ा को गिफ्ट की गई महिंद्रा XUV-700 का नंबर भी बहुत स्पेशल है. इस गाड़ी का नंबर 8758 है. टोक्यो ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर जेवलिन फेंककर ही गोल्ड जीता था. इसी कारण गाड़ी का नंबर भी यही रजिस्टर्ड करवाया गया है. आनंद महिंद्रा ने इस संबंध में ट्वीट किया है. उन्होंने सचिन राय नाम के यूजर के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा है कि, वह इसी का इंतजार कर रहे थे कि कौन सबसे पहले इसे नोटिस करता है. आपके पास बाज जैसी आंख है.

बता दें कि हरियाणा के पानीपत जिले के गांव खंड़रा निवासी जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में देश के लिए ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के बाद केंद्र सरकार के साथ हरियाणा और अन्य प्रदेशों की सरकारों ने करोड़ों रुपए के इनाम देने की घोषणा की.

नीरज चोपड़ा के लिए गिफ्ट की गई XUV700 पर स्पेशल कस्टमाइजेशन की गई है. ब्लैक कलर की SUV पर नीरज का बेस्ट थ्रो (87.58) लिखा हुआ है. इसके साथ नीरज का थ्रोइंग पोज भी बना हुआ है. वहीं, सुमित अंतिल की गाड़ी पर भी उनका बेस्ट थ्रो (68.55) थ्रोइंग पोज के साथ कस्टमाइज किया गया है.

आनंद महिंद्रा की ओर से सुमित अंतिल को XUV-700 तोहफे में दी गई. कंपनी ने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर गाड़ी की चाबी देते हुए तस्वीर शेयर की है. जेवलिन थ्रो में सुमित ने एफ64 क्लास का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. महिंद्रा ने वादा किया था कि वह गोल्ड मेडलिस्टों को कार गिफ्ट करेंगे.