अनन्या पांडे की तस्वीरें दिवाली में फुलझड़ी वाले पैकेट्स पर नजर आईं। अनन्या को उनकी कजिन सिस्टर ने ये पैकेट उनकी हाथों में दिया, जिसे देखते ही वो उछल पड़ीं। अनन्या ने कहा है कि ये उनका सपना था और फुलझड़ी पर खुद को देखकर चीख उठती हैं।
parmodkumar
अनन्या पांडे की तस्वीरें दिवाली में फुलझड़ी वाले पैकेट्स पर नजर आईं। अनन्या को उनकी कजिन सिस्टर ने ये पैकेट उनकी हाथों में दिया, जिसे देखते ही वो उछल पड़ीं। अनन्या ने कहा है कि ये उनका सपना था और फुलझड़ी पर खुद को देखकर चीख उठती हैं।
इसके बाद चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे कहते हैं- अगर तुम फुलझड़ी के पैकेट पर हो तो तुम अराइव हो चुकी है। अनन्या मैं से कहती हैं- मैं बहुत खुश हूं, ये मेरा सपना था। फिर अनन्या पूछती हैं- ये कहां से मिला? तो पीछे से आवाज आती हैं- मुझे नहीं पता, रोड साइड पर कहीं, तो मुझे लगा कि ये मुझे खरीद लेना चाहिए। इसके बाद अनन्या मां-पापा के साथ बैठकर फोटो खिंचवाती हैं और सबके हाथ में फुलझड़ी दिख रही है।
इस पोस्ट को देखकर लोगों ने भी खूब कॉमेंट किए हैं। एक ने कहा- इनके घर भी प्लास्टिक के चेयर होते हैं? एक और ने कहा- मुझे नहीं लगता कि ये मैगजीन कवर पर दिखने के बाद भी इतनी एक्साइटेड होती होंगी। एक और ने पूछा- क्या ये लोग घर में ऐसे ही बातें करते हैं? एक और यूजर ने कहा- मुझे नहीं पता कि लोग क्यों इनसे इतनी नफरत करते हैं, ये बहुत क्यूट दिखती है।