किसानों की पंचायत में मिनरल वाटर का लंगर, बोले: आंदोलन चलेगा लंबा, चाहे 4 साल लग जाये!

Parmod Kumar

0
491
हरियाणा के ऐलनाबाद में आज किसानों की बड़ी महापंचायत हुई, इस महापंचायत में किसानों के लिए किसान कमेटी ने मिनरल वाटर का लंगर चलाया, इसके साथ ब्रेड पकोड़े भी दिए गए, दरअसल, ऐलनाबाद की सीमा राजस्थान के साथ लगती है, यहां के गावों में पिने के पानी का संकट है, किसान खरीदकर भी पानी पीते हैं वहीं आज इस महापंचायत में किसानों के हाथ में मिनरल वाटर की बोतलें देखी गयी, बेशक मीडिया ये बात करता है, किपिज्जा खाने वाले किसान नहीं हो सकते, फॉर्च्यूनर रखने वाले किसान नहीं है, लेकिन हरियाणा का किसान सम्पन्न है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह