हरियाणा के आंगनवाड़ी भवन होंगे Upgrade, सरकार ने नवीनीकरण के लिए जारी किए 17 करोड़ रुपये

parmod kumar

0
75

हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार आंगनवाड़ियों के भवनों की मरम्मत की जाएगी और कई गांवों में नए भवनों का भी निर्माण किया जाएगा। प्रथम चरण में 1000 आंगनवाड़ियों के भवनों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 17 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि भविष्य में जहां आंगनवाड़ियों के मौजूदा बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा वहीं आंगनवाड़ियों की नई इमारतों, पंजीरी प्लांटों की स्थापना की जाएगी।  इनके अलावा , अंबाला में बहुउद्देश्यीय विभागीय का भवन भी निर्मित किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि आंगनबाड़ियों में बच्चों के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करना आवश्यक है। यहां पर उनको न केवल पूरक पोषण मिलता है, बल्कि प्री-स्कूल शिक्षा भी मिलती है। राज्य की सभी आंगनबाड़ियों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।