MPHW वाली ‘सिस्टर’ का गुस्सा| हमारे वाली भर्ती भी रोको| यहां भी गड़बड़ी है|

Parmod Kumar

0
117

हरियाणा में एचएसएससी के बाहर हजारों स्टूडेंट्स जमा हैं, जो गुस्से में है, इनका कहना है कि हाल ही में जो रिजल्ट निकाला है, पोर्टल में खामी के चलते कम अंक वाले नौकरी लगे और ज्यादा अंक वाले बाहर है, अब कहा जा रहा है कि आपने डॉक्यूमेंट जमा नहीं किये, जबकि हमारे पास जमा होने के सबूत हैं, एमपीएचडब्लयू वाली महिलाओं ने भी कर दिया पूरा तोड़, हमारे वाली भर्ती में भी गड़बड़ी है, इसको रोको तुरंत, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|