लव मैरिज करने से गुस्साए दो भाइयों ने अपने जीजा को गली में खंभे से बांधकर पीट

Parmod Kumar

0
261

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव जाटल में अपनी बहन के लव मैरिज करने से गुस्साए दो भाइयों ने अपने जीजा को गली में खंभे से बांधकर पीट दिया। आरोपियों ने डंडों से बुरी तरह प्रहार किए और उसे जान से मारने की धमकी दी। स्थानीय लोगों ने युवक को किसी तरह छुड़वाया। इसके बाद युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में अनित ने बताया कि वह गांव गोगवान जिला शामली यूपी का रहने वाला है। उसने करीब 3 महीने पहले मनीषा निवासी गांव जाटल पानीपत के साथ लव मैरिज की थी। तब से दोनों अनित के ही घर रह रहे थे। 25 मई को मनीषा ने अनित से उसके मायके वालों से मिलवाने के लिए कहा। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे अनित अपनी पत्नी मनीषा के साथ उसके मायके आया। वहां पहुंचने के बाद आधा घंटा मनीषा के घरवालों ने उससे कहासुनी और गाली-गलौज की। इसके बाद मनीषा के भाई सुरेंद्र और सुनील ने अनित के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने अनित को गली में बिजली के खंभे से बांध दिया और डंडों से बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने कहा कि उसकी वजह परिवार की बदनामी हुई है। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर उसे छुड़वाया। सुरेंद्र और सुनील ने उसे भविष्य में जान से मारने की धमकी दी।