अंबाला में शहीद स्मारक प्रोजेक्ट की कमान अनिल विज संभाल रहे हैं, 80 प्रतिशत तक काम पूरा कर लिया गया है।

Parmod Kumar

0
466

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला कैंट के करीब 22 एकड़ में शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। यहां 1857 की क्रांति को दर्शाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की कमान अनिल विज संभाल रहे हैं। विज शुक्रवार को निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से शहीद स्मारक के सिविल निर्माण का 80 प्रतिशत तक काम पूरा कर लिया गया है। अनिल विज ने कहा कि आगामी 31 मार्च 2022 तक किए जाने वाले निर्माण कार्यों को शत प्रतिशत कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर शहीद स्मारक का अलग ही विशेष महत्व होगा। यह शहीद स्मारक लोगों के लिए प्रेरक और प्रेरणादायक बनकर उभरेगा। अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के कुछ इतिहासकारों के अनुसार आजादी की पहली चिंगारी अंबाला से फूटी थी। वीरों की याद में करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से 22 एकड़ में राष्ट्रीय शहीदी स्मारक का निर्माण कार्य किया जा रहा है।