अनिल विज की पुलिस को फटकार| लोग सुरक्षित नहीं| थोड़ा शुद्धिकरण करो उसका| Sirsa Grievances Committee|

parmodkumar

0
9

सिरसा में आज ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी, इस मीटिंग में बिजली एवं परिहवन मंत्री अनिल विज शिकायत सुनने के लिए पहुंचे थे, यहां सैकड़ों लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे, कुल 17 मामलों की सुनवाई की गयी, जिले के गांव बनी के मामले की सुनवाई करते हुए अनिल विज ने कहा कि अब लोग जागरूक हो गए हैं, शिकायतकर्ता अपने साथ लैपटॉप लेकर आया था, जिसमें सीसीटीवी फुटेज थी, टुटेज विज ने देख, एसपी और डीसी को भी दिखाई, बाद में पुलिस को कड़ी फटकार लगाई, कहा कि लोग अपने घर में सुरक्षित नहीं है, हम किस लिए हैं, पुलिस किस लिए है? उन्होने कहा कि ऐसे लोगों का थोड़ा शुद्धिकरण करो, समझ आया क्या? अनिल विज बोले: मैंने आर्डर कर दिए तो बड़े बड़ों के भूत भाग जाते हैं? देखिये ये पूरा वीडियो|