कांग्रेसियों के काली पट्टी बांधने पर बोले अनिल विज, कांग्रेस ने राष्ट्रगान का अपमान किया, कांग्रेस ने किया पलटवार 

Parmod Kumaar

0
456

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस विधायकों पर सदन में राष्ट्रीय गीत और राष्ट्र गान का अपमान करने का आरोप लगाया। हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विज बोलने के लिए खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य विधायकों को राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रगान के दौरान काली पट्टी खोलनी चाहिए थी। लेकिन, इन्होंने नहीं खोली। इससे बड़ा अपमान हुआ। इस देश में रहकर अपमान करोगे, यह नहीं चलेगा। इस पर कांग्रेस की तरफ से पलटवार हुआ और विधायकों ने कहा कि बाजू के साथ ही मुंह पर भी पट्टी बांधकर आएंगे। विज कहां रुकने वाले थे, उन्होंने कहा कि मुंह पर भी बांधकर आओ, हमें क्या लेना। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रघुबीर कादियान ने विज के आरोप पर कड़ा एतराज जताया। इस पर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने विज को कहा, मंत्री जी व्यवस्था को बनाकर रखो। स्पीकर ने शोक प्रस्ताव पढ़ने के लिए सीएम मनोहर लाल का नाम लिया। सीएम प्रस्ताव पढ़ने लगे लेकिन कादियान बोलते रहे। इस पर स्पीकर ने कहा कि आप भी विधानसभा अध्यक्ष रहे हो, बैठ जाओ। इसके बाद माहौल शांत हुआ। खास बात यह रही कृषि कानूनों के विरोध में सभी कांग्रेस विधायकों ने मुंह पर काले मास्क लगाकर विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया था।