अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने पर निशाना साधा, कि दिल्ली में दिक्कत हो तो हरियाणा आएं।

Parmod Kumar

0
348
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तंज कसा है। अनिल विज ने कहा कि जब से कोरोना की शुरुआत हुई, तब से राहुल गांधी कई तरह के बयान दे रहे हैं। अब वह खुद कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में अगर उन्हें दिल्ली में जगह पाने में दिक्कत होती है, तो वह बेहिचक हरियाणा आ सकते हैं। हम उन्हें बेहतर इलाज देंगे। दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘हल्के-फुल्के लक्षण दिखने के बाद जांच कराया, जिसमें मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।’ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी जी की अच्छी सेहत और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

कांग्रेस नेताओं ने राहुल के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘मुझे राहुल गांधी जी की सेहत को लेकर चिंता है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘कामना करता हूं कि राहुल गांधी जी कोविड से शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ हों।’ हाल के दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दिग्विजय सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।