पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू के ईंट से ईंट बजाने वाले बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी सिद्धू पर निशाना साधा है। उन्होंने सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि जब अपने ही घर की ईंट से ईंट बजाने की बात कोई करने लगे तो समझ लो उस घर के धराशायी होने में देर नहीं है।
विज ने शनिवार को ट्वीट किया कि सिद्धू ईंट से ईंट बजाने की बात कर रहे हैं। जब कोई मिस्त्री अपने ही घर की ईंटें उठा-उठा कर फेंकने लगे तो समझ लो अब उस घर के धराशायी होने में देर नहीं। सिद्धू अपने विवादित बयानों को लेकर पहले भी अनिल विज के निशाने पर आते रहे हैं। उन्होंने पहले भी सिद्धू के संबंध में कई टिप्पणियां की हैं। इन टिप्पणियों में सिद्धू को एक प्रकार से नसीहत देने की ही बात होती है।
मनीष तिवारी ने भी कसा तंज
वहीं सिद्धू के ‘ईंट से ईंट बजा दूंगा’ के बयान पर सांसद मनीष तिवारी ने भी तंज कसा है। उन्होंने सिद्धू के बयान का वीडियो ट्वीट कर लिखा कि हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती।
नवजोत सिंह सिद्धू बयान पर उठे विवाद को लेकर शनिवार को पंजाब प्रभारी हरीश रावत राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे। राहुल गांधी से मिलने से पहले उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि सभी का अपना बात करने का तरीका होता है। इसे बगावत कहना ठीक नहीं है। बैठक के बाद रावत ने कहा कि उन्होंने पूरी स्थिति से राहुल गांधी को अवगत करवा दिया है। मैं कांग्रेस प्रधान को भी इस बारे में पूरी जानकारी दे चुका हूं। अब मैं एक दो दिन में पंजाब जाऊंगा और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू से मुलाकात करूंगा।