Anil Vij का ऐलान| किसानों को देंगे ट्यूबवेल कनेक्शन| पुरानी बसें भी बदलेंगे| Power Minister| BJP|

parmodkumar

0
11

सिरसा में आज ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी, इस मीटिंग में बिजली एवं परिहवन मंत्री अनिल विज शिकायत सुनने के लिए पहुंचे थे, यहां सैकड़ों लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे, कुल 17 मामलों की सुनवाई की गयी, अनिल विज ने कहा कि किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देंगे, इसके साथ सिरसा में नशा खत्म करेंगे, उन्होंने कहा कि रोडवेज में बड़ा सुधार होगा, पुरानी बसें बदलेंगे, ढीले तार कसेंगे, मैंने जीएम को कहा है कि हर रोज दिन में तीन बार बस स्टैंड का निरिक्षण कर सफाई व्यवस्था देखेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|