अनिल विज का ‘गब्बर’ अटैक| डिस्पोज शिकायत पर अफसर सस्पेंड? Sirsa Grievances Committee| Anil Vij|

parmodkumar

0
12

सिरसा में आज ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी, इस मीटिंग में बिजली एवं परिहवन मंत्री अनिल विज शिकायत सुनने के लिए पहुंचे थे, यहां सैकड़ों लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे, कुल 17 मामलों की सुनवाई की गयी, एक मामले में डिस्पोज शिकायत पर भी विज साहब ने रानियां में तैनात एक पूर्व अधिकारी जो कि अब अंबाला में तैनात है, उसको सस्पेंड करने के आदेश दिए, उन्होने कहा कि एक व्यक्ति को कई सालों तक एनडीसी नहीं दी, इसके साथ अनअप्रूवल जगह को बदल देने के आरोप में अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कहते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है, देखिये ये रिपोर्ट|