अनिरुद्धाचार्य सोशल मीडिया पर ‘पूकी बाबा’ के नाम से मशहूर हैं। अक्सर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों कई बार लोगों को सीख भी देते हैं और ज्यादातर उन्हें हंसाने का काम करते हैं। आजकल अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे एक शख्स ने उनसे बालों के बारे में पूछा है। अब अनिरुद्धाचार्य से कोई सवाल पूछा जाए और उसका जवाब ना मिले, ये तो मुमकिन ही नहीं है। ऐसे में जवाब देते हुए हमारे पूकी बाबा ने कई बातें बोलीं हैं, जिन्हें सुनकर आपका भी सिर चकरा जाएगा। आइए जान लेते हैं कि वीडियो में क्या है और हमारे पूकी बाबा ने क्या अपने मजबूत बालों का क्या राज बताया है?
जी हां, इस वीडियो में अनिरुद्धाचार्य को कहते हुए सूना जा सकता है कि बालों का सबसे बड़ा दुश्मन शैंपू होता है। पूकी बाबा यहीं नहीं रुके हैं, उन्होंने आगे कहा कि बाजार में मिलने वाले शैंपू और कंडीशनर दोनों में ही कुछ ऐसे केमिकल्स डाले जाते हैं, जो बालों का झड़ना कम नहीं करते हैं। ये वो चीजें होती हैं, जो असल में बालों के झड़ने का कारण बन जाती हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी अपने बालों में शैंपू नहीं लगाया है। शायद यही कारण है कि मेरे बाल जड़ों से मजबूत निकलते हैं।
दरअसल, इस सवाल का कोई सटीक जवाब नहीं है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें अपने हेयर फॉल में अंतर नजर आता है। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो असल में इन चीजों का इस्तेमाल कर रहे होते हैं मगर उनके बालों में कोई बदलाव नजर नहीं आता है।
अगर आप भी इसी लिस्ट में हैं, तो ऐसा हो सकता है कि आपके बालों को केमिकल्स की नहीं नेचुरल चीजों की जरूरत है। इस वीडियो में आगे अनिरुद्धाचार्य ने अपने मजबूत, चमकदार और घुंघराले बालों के बारे में बताया है। आइए जान लेते हैं कि वो अपने बालों में शैंपू की जगह किस चीज का इस्तेमाल करते हैं?
सूखा आंवला
शिकाकाई
रीठा
(नोट: सामग्री की मात्रा जरूरत के हिसाब से तय करें)
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको सबसे पहले बाजार जाकर पंसारी की दुकान से इन तीनों चीजों को खरीदना होगा। ध्यान रखें कि ये तीनों चीजें सूखी हुई ही होनी चाहिए। इन्हें घर पर लाने के बाद मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीस लें। इन तीनों चीजों का पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा।
अब आपको इन पाउडर को मिलाकर रातभर पानी में भिगोकर रखना है। अब अगले दिन उठकर इस पानी से अपने बालों को धोएं। आप चाहें, तो इसे कुछ देर अपने बालों में लगाकर रखें। इसके बाद आपको सिर धो लेना है। इससे बालों में मजबूती आएगी और घुंघराले बाल भी हेल्दी रहेंगे।
बालों को मजबूत बनाने के लिए क्या करें?
बाजार से लेकर शैंपू क्यों लगा रहे लोग?
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि लोग बाजार से शिकाकाई और रीठा वाले शैंपू को खरीदकर लाते हैं, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि इन चीजों में सच में रीठा और शिकाकाई डाला भी गया है या नहीं। जब आप पंसारी की दुकान से तीनों चीजों को सस्ते में खरीद सकते हो, तो केमिकल खरीदने में पैसे बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है।












































