अनीश बनवाला ने अपनी जीत और ओलंपिक कोटे का श्रेय अपने कोच और अपने परिवार को दिया है। उन्होंने बताया कि जर्मनी में कोच राॅल्फ शुमान के सानिध्य में कई विदेशी प्रशिक्षण शिविर और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का अनुभव प्रदान किया।
करनाल के शूटर अनीश बनवाला ने अपनी उपलब्धि में एक ओर अध्याय जोड़ा है। एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई करते हुए व्यक्तिगत और टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने के साथ-साथ पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल किया है। जो जुलाई 2024 को फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेला जाएगा। 15वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 23 अक्तूबर से तीन नवंबर तक चांगवोन दक्षिण कोरिया में किया जा रहा है।
अनीश ने यह उपब्धि 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में हासिल की है। पेरिस का टिकट उन्होंने स्कोर के आधार पर हासिल किया है। प्रतियोगिता में उन्होंने 600 में से 588 अंक हासिल किए हैं। बेटे की जीत और उन्हें ओलंपिक का टिकट मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है। पिता जगपाल ने बताया कि दक्षिण कोरिया से कल अनीश सीधे गोवा में चल रही 37वें राष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा। गोवा में उनका इवेंट पांच-छह नवंबर को होगा।
इसके अलावा अनीश नवंबर महीने में ही दोहा कतर में आयोजित होने वाली वल्र्ड कप शूटिंग में भाग लेगा। जहां पर सिलेक्टेड खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। इसी माह चीन में आयोजित एशियाई खेलों में भी अनीश ने टीम इवेंट में कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इससे पलहे अनीश ने खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। मई माह में भी अनीश ने अजरबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित सीनियर वल्र्ड कप में भाग लिया था। ब्यूरो
कोच और परिवार को दिया अपनी जीत का श्रेय
अनीश बनवाला ने अपनी जीत और ओलंपिक कोटे का श्रेय अपने कोच और अपने परिवार को दिया है। उन्होंने बताया कि जर्मनी में कोच राॅल्फ शुमान के सानिध्य में कई विदेशी प्रशिक्षण शिविर और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का अनुभव प्रदान किया। उन्होंने अपने कोच हरप्रीत सिंह को धन्यवाद दिया जिन्होंने हर पथ पर उनका निस्वार्थ भाव से मार्गदर्शन किया।
मार्डन पेंथालॉन से की थी करियर की शुरुआत
कर्ण की धरा पर जन्मे इंटरनेशनल शूटर अनीश बनवाला ने कभी मार्डन पेंथालॉन गेम से शुरूआत की थी। जिसमें कि पांच खेल पिस्टल शूटिंग, फेंसिंग, स्वीमिंग, हॉर्स राइडिंग और रनिंग शामिल है। बेहतर प्रदर्शन के दम पर अनीश ने नेशनलस्तर पर कई मेडल अपने नाम किए। लेकिन फिर एक दिन डीएसपी जो खुद शूटिंग में कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडलिस्ट है। उन्होंने अनीश को शूटिंग पर ध्यान केंद्रित करने का परामर्श दिया।
कॉमनवेल्थ में जीता था स्वर्ण
अनीश ने 2023 सीनियर शूटिंग वल्र्ड कप के 25 मीटर रेपिड फायर में 12 साल बाद भारत को ब्रांज मेडल दिलाया था। उससे पहले 2022 में सीनियर वल्र्ड कप में एक टीम स्वर्ण मिला था। वर्ष 2018 में अस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम के 25 मीटर रेपिड फायर में अनीश ने देश को स्वर्ण दिलाया था। उस समय वह 10वीं क्लास में पढ़ाई करते थे। अनीश अब तक नेशनल में 70 और इंटरनेशनल में करीब 33 पदक अपने नाम कर चुका है।
बड़ी बहन भी है शूटर
पिता जगपाल बनवाला ने बताया कि अनीश और उसकी बड़ी बहन मुस्कान दोनों की शूटर है। फरवरी 2018 सिडनी में आयोजित जूनियर वल्र्ड कप में इंडिविजुअल में मुस्कान और अनीश ने एक साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था। मुस्कन 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल और अनीश ने 25 मीटर रेपिड फायर में भाग लिया था। अनीश का लक्ष्य 2024 में पेरिस (फ्रांस) में आयोजित होने वाले ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लेकर आना है।