अन्नपूर्णा उत्सव: POLICE पहरे में बांटा राशन, RAF रही तैनात, मोदी बैग का बहिष्कार!

Parmod Kumar

0
380
हरियाणा के सिरसा जिले में आज अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत डीपु होल्डर के माध्यम से गरीबों को पांच किलो राशन दिया जा रहा है, ये राशन मोदी बैग में बांटा जा रहा है, बैग पर मोदी जी के इलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का फोटो भी छपा है, जिस पर कई जगह ऐतराज जताया गया, रोड़ी गांव में इसका विरोध किया गया, सिरसा में पुलिस पहरे में राशन बांटा जा रहा है, आरएएफ की तैनाती भी की हुई है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह