चौधरी Ranjit Singh का ऐलान| किसानों को मिलेगा प्रति एकड़ ये मुआवजा| सरकार करेगी भरपाई|Ranjit Choutala

Parmod Kumar

0
193

हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा है कि सरकार किसानों के नुक्सान की पूरी भरपाई करेगी, इसके लिए सरकार ने विशेष गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं, उन्होंने कहा कि जिन किसानों का बीमा नहीं कटा है, उनको सरकार सीधे मदद देगी, जिन किसानों का बीमा कटा है, उनको बीमा कम्पनी मुआवजा देगी, इसके साथ जो किसान सब्जी की खेती करते हैं, उनको भी सरकार मदद देने जा रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट संपत जाखड़