फरीदाबाद नगर निगम समेत 50 निकायों में चुनाव की तिथि की घोषणा

Parmod Kumar

0
170

हरियाणा में फरीदाबाद नगर निगम सहित 50 शहरी निकायों के चुनावों की तिथि की घोषणा सोमवार को होगी। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह प्रेसवार्ता में पूरे शेड्यूल का खुलासा करेंगे। उधर, निकाय चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। भाजपा ने दो दिवसीय भाजपा कार्यकारिणी की बैठक हिसार में बुलाई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी पहले से ही चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं, अभी कांग्रेस में इस पर मंथन चल रहा है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोपहर बाद मीडिया से रूबरू होकर पत्ते खोलेंगे। राज्य सरकार द्वारा निकाय चुनाव करवाने की सिफारिश करने के बाद चुनाव आयोग सोमवार को शहरी निकाय चुनाव का शेड्यूल घोषित करेगा। शहरी निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लग जाएगी, जिसका असर नए विकास कार्यों पर पड़ेगा, जबकि पहले से चल रहे विकास कार्य चलते रहेंगे। हरियाणा में अब 50 शहरी निकायों में चुनाव कराए जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग जहां 47 निकायों में चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ था, वहीं प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद नगर निगम के साथ ही 18 नगर परिषद और 31 नगर पालिकाओं में चुनाव की सिफारिश की है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने 27 व 28 मई को हिसार में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे़, संगठन मंत्री समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही भाजपा के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री व राज्य मंत्री, विधायक, वरिष्ठ नेता ,कार्यकारिणी सदस्य बैठक में हिस्सा लेंगे। कार्यकारिणी की बैठक में मौजूदा स्थिति, राजनीतिक हालात समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा होगी। वहीं, 28 मई की शाम को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर और गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर समेत चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में राज्यसभा चुनाव, नगर निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव समेत चुनावी रणनीति पर मंथन किया जाएगा। निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। इधर, सोमवार को कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में छह पूर्व विधायकों को पार्टी ज्वाइन कराई जाएगी। इसके लिए कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने दोपहर 3.30 बजे प्रेसवार्ता बुलाई है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे। प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायकों को प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराएंगे, साथ ही निकाय चुनाव समेत राज्यसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे।