सिरसा में किसानों का ऐलान| या तो जगजीत डल्लेवाल की जान जाएगी या मांगे पूरी होंगी? Jagijit Dallewal|

thesadaknama.com

0
11

सिरसा में किसान नेता लखविंदर सिंह ओलख ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर दिया है, कहा है कि या तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान जाएगी या किसानों की मांगे पूरी होंगी, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर भी जो कहा, किसानों से बड़ी अपील, संयुक्त किसान मोर्चा को लेकर जो कहा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|