भिवानी में कुमारी सेलजा का ऐलान| श्रुति चौधरी होगी उम्मीदवार? Loksabha Election 2024| Bhiwani|

Parmod Kumar

0
81

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता कुमारी सेलजा की जनसंदेश यात्रा भिवानी महेन्दरगढ़ लोकसभा में पहुंची, चौधरी बंसीलाल के गढ़ कहे जाने वाले इलाके तोशाम में बड़ा ऐलान किया, कुमारी सेलजा ने दी सड़कनामा से खास बातचीत में कहा कि यहां से श्रुति चौधरी सशक्त उम्मीदवार हैं, पहले भी उन्होंने इस इलाके की नुमाइंदी की है, देश और प्रदेश में परिवर्तन संभव है, जनता को यात्रा से जागरूक किया जा रहा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|