उत्तराखंड में नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है। आज विधायक दल की बैठक में तीरथ सिहं रावत को नये मुख्यमंत्री के तौर पर नामित किया गया है। तीरथ सिंह रावत गढवाल से भाजपा सांसद हैं। आज शाम चार बजे उनकी ताजपोशी होगी उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मोर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था, वो 2017 में उत्तराखंड के सीएम चुने गए थे। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। यहां पर भाजपा के पास 57 सीटें है जबकि यहां पर अगले साल चुनाव होना है, ऐसे में उत्तराखंड के सीएम के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में गर्मी आ गई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और कार्यकाल
नित्यानन्द स्वामी–9 नवंबर 2000 से 29 अक्टूबर 2001 तक
भगत सिंह कोश्यारी–30 अक्टूबर 2001 से एक मार्च 2002 तक
नारायण दत्त तिवारी–2002 से 2007 तक
भुवन चन्द्र खंडूड़ी–8 मार्च 2007 से 27 जून, 2009
रमेश पोखरियाल निशंक–27 जून 2009 से 11 सितंबर 2011
भुवन चन्द्र खंडूड़ी–11 सितंबर 2011 से 2012 तक (एक कार्यकाल में दूसरी बार)
विजय बहुगुणा–2012 से 2014
हरीश रावत–फरवरी 2014 से 2017 तक
त्रिवेंद्र सिंह रावत–18 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की