राकेश टिकैत का ऐलान, कोई आदमी झोला छोड़ कर गया था, उसे स्वाया करके वापिस लौटा दो!

Parmod Kumar

0
276
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर नाथूसरी चौपटा में किसानों की महापंचायत, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान, इशारो इशारों में किया अभय चौटाला का समर्थन, बोले: कोई आदमी छह महीने पहले अपना झोला छोड़कर गया था, अब से स्वाया करके वापिस लौटा दो, सीधा सीधा कहा की पिछली बार 12हजार से जिताया था इस बार सवाया कर दो, उसका झोला देखने की जरुरत नहीं है, समझ गए क्या? राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में किया अभय चौटाला का समर्थन, बोले जमानत नहीं बचनी चाहिए, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह